मेरा भारत NEWS

डोंकी के जरिए भेजना था अमेरिका बुटीक की दुकान में ठगी का धंधा

जालंधर के अशोक नगर में बुटीक में अवैध रूप से ट्रैवल एजेंट का काम करने वाले कक्कड़ बुटीक में आज जमकर हंगामा हुआ। बैगोवाल से आईं दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि ट्रैवल एजैंट ने 6 लाख रुपए ठग लिए।

अमेरिका भेजने के नाम पर दुबई में फंसा दिया
डोंकी के जरिए भेजना था अमेरिका
बुटीक की दुकान में ठगी का धंधा
पुलिस थाने में शिकायत के बाद ठग एजैंट फरार

यही नहीं, उसका भाई का कोई अता पता नहीं है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उक्त ट्रैवल एजैंट ने डोंकी के जरिए अमेरिका भेजने के लिए पैसे लिए थे। आज जब फिर से भाई का पता लगाने आई तो ट्रैवल एजैंट ने लड़ाई शुरू कर दी। फिलहाल ट्रैवल एजैेट के खिलाफ थाना-5 में चार लोगों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज करवाई है।

अमेरिका भेजने के नाम पर दुबई में फंसा दिया
महिला ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार को फर्जी एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर दुबई में फंसा दिया। इस साल बैसाखी से ही वह दुबई में है। परिवार जब बुधवार को उक्त ट्रैवल एजेंट के पास पहुंचा तो उक्त एजेंट ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद महिला और उसके परिवार वालों ने हंगामा शुरू कर दिया।

गांव मियाणी की रहने वाली कुलवंत कौर ने बताया कि मेरे रिश्तेदार को एक आरपी नाम के व्यक्ति ने अमेरिका भेजा था। इसके बदले में उसने करीब 6 लाख रुपए लिए गए थे। पैसे लेने के बाद रिश्तेदार को दुबई भेज दिया गया। पहले तो कहा गया कि वहां से अमेरिका भेजा जाएगा।

Fraud in jalandhar
बुटीक की दुकान में ठगी का धंधा
मगर फिर वहां से कहीं नहीं भेजा गया और वहीं पर फंसा दिया। पीड़ित जब एजेंट से अमेरिका भेजने का पूछते थे तो वह जल्द अमेरिका में डोंकी लगवाकर भेजने का आश्वासन देते थे। मगर अभी तक ऐसा नहीं किया था।

पुलिस थाने में शिकायत के बाद ठग एजैंट फरार
हैरानी की बात तो यह है कि उक्त एजेंट के पास कोई लाइसेंस नहीं है। बिना किसी लाइसेंस के अशोक नगर में बुटीक चलाता है। बुटीक का नाम कक्कड़ बुटीक है। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर ठग ट्रैवल एजैंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उधर, थाना-5 के SHO परमिंदर सिंह ने कहा है कि कक्कड़ बुटीक में ट्रैवल एजैंट का काम करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायतें आई हैं। पुलिस बुटीक पर गई थी, लेकिन वहां से वह फरार हो गया है। पुलिस जल्द ही ठग ट्रैवल एजैंट को काबू करेगी।