ताजपुर चर्च के आरोपों का प्रधान गौरव मसीह ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अश्लीलता फैलाकर भी भीड़ न जुटने से बौखलाई ताजपुर चर्च
ताजपुर चर्च के प्रधान अवतार सिंह द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी करने की खांबड़ा चर्च ने की निंदा
जालंधर (MB)आज खांब्रा चर्च में सभी पास्टर साहिबान और ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के प्रधान जितेंद्र मसीह गौरव मसीह विंग के प्रधान हरजीत संधू और मास्टर अमृत संधू ने मिलकर एतराज जताया है कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर ताजपुर चर्च में अश्लीलता फैलाई गई यह अश्लीलता स्टेज पर आए कलाकार मिलकर बातो के जरिये कर रहे थे इससे समाज पर बुरा असर पड़ेगा ताजपुर चर्च के प्रोफेट बजिंदर को मसीह भाईचारे की तरफ से यह चेतावनी भी दी गई कि अगर दोबारा इस तरह की कोई गलती होती है तो वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका कड़ा संज्ञान लेंगे सामाजिक और राजनीतिक लोग कभी भी स्टेज पर और धार्मिक जगह पर इस तरह की बातों का उपयोग नहीं करते हैं उन्होंने कहा कि यह सभी बातें अपवित्र है साथ ही पास्टर साहिबान ने मीडिया के साथ ताजपुर चर्च के प्रधानों द्वारा किया गया बदसलूक की भी जमकर निंदा की गई उन्होंने कहा कि जो लोग देश के चौथे स्तंभ की इज्जत नहीं करते हैं क्या वह लोग चर्च में आने वाले लोगों को कुछ समझते होंगे पास्टर अंकुर नरूला पर ताजपुर चर्च की तरफ से लगाए गए आरोपी पर भी स्पष्टीकरण दिया गया कहा कि जो भी पास्टर अंकुर नरूला ने कहा है वह बिल्कुल सही है ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी भी पास्टर अंकुर नरूला के साथ है