मेरा भारत NEWS

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा है जिसमफरोशी का कारोबार आखिर कौन है इसका जिमेवार:

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा है जिसमफरोशी का कारोबार आखिर कौन है इसका जिमेवार:

 

राजनेता और प्रशाषन क्यों है मेहरबान, सवालिए निशान

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोहल मार्किट में फ्रेश एन अप के नाम पर स्पा सेंटर चलाया जा रहा है।स्पा सेंटर के मालिक गरीब लड़कीओ की गरीबी का फायदा उठा कर इस नाज़ायज धन्दे में खूब पैसा कमा रहे है बिना समाज की संस्कृतिओ की परवाह किये। यहां गरीब लड़कियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा है।बदले में ग्राहकों से मोटी रकम वसूल की जा रही है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितना पैसा पुलिस और राजनेताओं की जेब में जाता है पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई छान बीन नहीं की सिर्फ थाना 6 के प्रभारी ने इन स्पा सेंटर वालों को चेताबनी दी है, की इन स्पा सेंटर में कोई भी गलत काम ना करें। उसके बाद आप सेंटर चला सकते हैं । जिस के बाद भी अधिकांश स्पा में थैरेपी के नाम पर देह व्यापार ही चल रहा है।इस दौरान स्‍पा सेंटर में देहव्‍यापार किया जा रहा है । जांच में पता चला कि दूसरे शहरों से लड़कियों और महिलाओं को बुलाकर देह व्‍यापार कराया जाता है।इसमें मसाज की बजाय देह व्यापार का काम होता है। पुल‍िस ने स्पा सेंटरों की आड़ में हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ आखिर अभी तक क्यों नहीं किया है । जबकि समाज में हो रही इन कुर्तिओ के खिलाफ चेतवानी नहीं सीधी करवाई होनी चाहिए

कमिश्नर साहब आपके सभी हूकमो को न मानते हुए आपके ही थाना प्रभारी के क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं अवैध मसाज पार्लर