मेरा भारत NEWS

लॉटरी प्रतिबंध होने के बावजूद जालंधर सिटी में फल फूल रहा है यह अवैध कारोबार

लॉटरी प्रतिबंध होने के बावजूद जालंधर सिटी में फल फूल रहा है यह अवैध कारोबार

 

बड़ा सवालिया निशान जिला प्रशासन इन कारोबारी पर क्यों नहीं करता है कोई कार्रवाई

सवाल किस राजनेता की शरण में चल रहा है लॉटरी का अवैध कारोबार

 

जालंधर (विकास) प्रतिबंध के बावजूद जिले में अवैध लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है। लॉटरी चलने वाले करबारियों पर बड़े राजनेताओं का हाथ होने के कारण पुलिस नहीं करती है पर कोई कार्रवाई जिले में कई धंधेबाज इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। थाना 3/4 और 2 क्षेत्र में भी कई लोग अवैध लॉटरी का कारोबार कर रहे हैं। इस गोरखधंधे के जरिए लोगों को मालामाल करने का लालच दिया जा रहा है। भोले-भाले लोगों को इस कारोबार में फंसाया जा रहा है। खासकर निर्धन तबके के लोगों को मामूली हिस्से का लालच देकर धंधा कराया जा रहा है।

इससे न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई को भी गंवा रहे हैं। चंद मिनटों में करोड़पति बनने के लालच में लोग लॉटरी की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।

चोरी-छिपे चल रहा धंधा

जालंधर सिटी में भी यह गोरखधंधा काफी पनप रहा है। चोरी-छिपे लॉटरी की बिक्री की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इस गोरखधंधे से जुड़े कारोबारी खुद करोड़पति बन चुके हैं। जबकि लॉटरी खरीदने वाले लोग मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। खासकर रिक्शा चालक, फुटपाथी दुकानदार आदि इन कारोबारियों की जाल में आसानी से फंस रहे हैं। शुरुआत में चंद हजार रुपए जीतकर लोग इन कारोबारियों से जुड़ रहे हैं और फिर बाद में धीरे-धीरे सारा रुपए कारोबारियों के पास चला जाता है। नहीं हो रही कार्रवाई लॉटरी का धंधा प्रतिबंधित होने के बावजूद कारोबारी बेखौफ हैं। पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर के मशहूर भगवान वाल्मीकि चौक के पास फगवाड़ा गेट बेदी इलेक्ट्रॉनिक के समीप वाली गली पटेल चौक के आसपास के इलाकों पर लॉटरी खरीदते-बेचते आसानी से लोग देखे जा सकते हैं। लेकिन, पुलिस की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। भगवान वाल्मीकि चौक के साथ लगती सब्जी मंडी में भी एक दुकान चल रही है अगर सूत्रों की मान्य तो फगवाड़ा गेट में जो दुकान स्थित है उसके मालिक का नाम M से है भगवान वाल्मीकि चौक के नजदीक स्थित दुकान के मालिक का नाम S से है इस संबंध में जब हमने थाना नंबर तीन के प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले भी हमने वहां पर एक दुकान के मालिक पर चार FIR दर्ज की है