जालंधर: महानगर में स्पा सैंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार के धंधे को लेकर एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें johal मार्केट में स्थित एक स्पा सैंटर विवादों में घिर गया है, जहां पर स्पा के नाम पर गंदे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। जी हां, बात कर रहे हैं जोहाल मार्केट में realme शोरूम के साथ में स्थित एक स्पा सैंटर की, जहां पर स्पा के नाम पर देह व्यापार का कारोबार इन दिनों खूब जोरों-शोरों से चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्पा सैंटर पर पहले भी पुलिस की रेड हुई थी, जिसके बाद कुछ दिनों के लिए यहां पर काम बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से यहां पर यह अवैध धंधा चालू हो गया है और हैरानी वाली बात है कि पुलिस भी मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है।
‘Garnd spa’ नाम से चल रहे इस स्पा सैंटर की इन दिनों खूब चांदी है तथा स्पा के नाम पर देह व्यापार के कारोबार को खूब अंजाम दिया जा रहा है। इसका मालिक, जोकि खुद को पुलिस से भी ज्यादा शातिर समझता है, इस गंदे धंधे को अंजाम दे रहा है। यह शख्य युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे यह काम करवाता है। रिसैप्शन पर 1000 से 1500 रुपए लिए जाते हैं, जबकि बाकी की फीस अंदर कैबिन में ‘सेवाओं’ के अनुसार वसूल की जाती है।