मेरा भारत NEWS

हथियारों की तस्करी में शामिल गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के तीन साथी गिरफ्तार

जालंधर (vikas)पुलिस को एक बार फिर से गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की अगवाई में भारी हथियारों के साथ तीन युवकों को क़ाबू किया है जो गैंगसटर लंडा के लिए काम करते थे। जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने लंडा गैंग के अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जिसमें हथियारों की तस्करी में शामिल गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के तीन साथी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने हवाला के पैसों से मँगवाए गए 17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद किए जिनसे पूछताछ की जा रही है।