पश्चिम बंगाल में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में 5 मार्च को पूरे पंजाब में करेगी पुतला फूंक प्रदर्शन :एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पंजाब की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक कोटकपूरा (फरीदकोट) बाल आश्रम में क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री श्री आनन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रशांत गौतम, प्रदेश मंत्री श्री मनमीत सोहल एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री राहुल शर्मा जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब, प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल ने जालंधर में आयोजित एक प्रेस वार्ता मे बताया कि आज अभाविप देश ही नही बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं, आज परिषद न सिर्फ शिक्षा क्षेत्र बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बैठक में शिक्षा व समाज से जुड़े दो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, पहले प्रस्ताव में पंजाब की वर्तमान शिक्षा स्थिति की समीक्षा की गयी जो कि आजकल बहुत ही दयनीय हालातों से गुजर रही है। दूसरा प्रस्ताव मतांतरण ब्रेन – ड्रेन, ड्रम्स, मुफ्तखोरी की राजनीति, जैविक खेती एवं कानून व्यवस्था समेत अनेक पहलुओं को सम्मिलित करते हुए पंजाब के वर्तमान परिदृश्य के बारें में सर्व स्पर्शी चर्चा हुई। प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनूसूचित वर्ग की हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं और नाबालिग कन्याओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार और दुराचार के कई मामले सामने आए हैं, जो संपूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। उन्होंने कहां कि एबीवीपी भारत की माननीय राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के नेतृत्व में चल रहे सत्ता प्रायोजित एवं सत्ता सम्पोषित हिंसा और महिलाओं की सामूहिक अस्मिता के हनन पर अविलंब अंकुश लगाए जाने और संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय प्रदान करने की मांग करती है। 5 मार्च को पश्चिम बंगाल में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में एबीवीपी पूरे पंजाब में पुतला फूंक प्रदर्शन करेगी।
बैठक में अभाविप पंजाब द्वारा गतवर्ष के कार्यों की समीक्षा की गयी और आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गयी। अभाविप पंजाब 23 मार्च 2024 को पूरे प्रदेश भर में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी के शहीदी दिवस पर महारक्तदान का आयोजन कर 2000 यूनिट रक्त एकत्रित करेगी। पूरे प्रदेश में अभाविप सायबर सिक्योरिटी के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए ई-सुरक्षा नाम से अनेक सेमिनार का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में विधार्थी परिषद पंजाब में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और छात्र संघ के बहाली के लिए आंदोलन करेगी। इस प्रेस वार्ता में उपस्थित जालंधर महानगर मंत्री श्री साहिल बेदी ने बताया कि 13 अप्रैल को बैसाखी त्यौहार के अवसर पर विद्यार्थी परिषद प्रदेश स्तर का भांगड़ा बैटल नामक भांगड़ा मुक़ाबला जालंधर में आयोजित कराने जा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कु महक ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जागरूक करने के लिए अभाविप पूरे प्रदेश भर में ऋतुमली अभियान चलाएगी। इस प्रेस वार्ता के दौरान विभाग संयोजक खुशमीत सोहल,जिला संयोजक अनमोल पाहवा, महानगर सोशल मीडिया संयोजक पारस, हिमांशु,आदर्श, आर्यन कटोच,राघव भारद्वाजआदि मौजूद रहे।