मेरा भारत NEWS

जालंधर में वर्ष 2024-25 के दौरान कितने शराब के ठेके खोले जाएंगे पढिए पूरी खबर

जालंधर : जालंधर में वर्ष 2024-25 के दौरान 640 शराब के ठेके खोले जाएंगे। जानकारी के अनुसार निगम की हद में 296 और जिले के ग्रामीण इलाके में 344 शराब के ठेके खोले जाएंगे। इस संबंध में आबकारी विभाग के जालंधर जोन के डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह द्वारा जानकारी दी गई है।

 

डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम की हद के अंदर मौजूद रामा मंडी ग्रुप में 22, सोढल चौक में 17, लम्मा पिंड में 17, रेलवे स्टेशन में 18, कपूरथला चौक में 20, बीएमसी चौक में 16, परागपुर में 23, पीपीआर 19 मॉडल टाउन 19, वडाला चौक 23, अवतार नगर 28, लेदर कांप्लेक्स 26, रेरू चौक 18 एवं मकसूदां ग्रुप में 30 शराब ठेके खोले जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के गोराया ग्रुप में 44, फिल्लौर में 33, नकोदर में 46, शाहकोट में 63, नूरमहल में 58, आदमपुर में 48 एवं भोगपुर ग्रुप में 52 शराब ठेके होंगे।

 

उन्होंने कहा कि जिला जालंधर के शराब ग्रुपों से 795.85 करोड़ के राजस्व की उम्मीद है। इच्छुक ठेकेदार शराब ग्रुपों की अलाटमेंट के लिए 17 मार्च तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए शराब ग्रुपों की राजस्व एवं खोले जाने वाले ठेकों समेत सूची कार्यालय और विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।