मेरा भारत NEWS

लापरवाही:अवैध लॉटरी कारोबारियों पर प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई लालच में लोग हो रहे हैं कंगाल

लापरवाही:अवैध लॉटरी कारोबारियों पर प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई लालच में लोग हो रहे हैं कंगाल

राजनीतिक शह पर फल फूलने लगा लॉटरी का अवैध कारोबार

जालंधर शहर में प्रतिबंधित लॉटरी कारोबारियों का जाल बिछा हुआ है। बिना रोक-टोक के विभिन्न चौक-चौराहों व मोहल्लों में प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री आम है। कार्रवाई नहीं होने से प्रतिबंधित लॉटरी कारोबारियों में पुलिस प्रशासन का जरा भी भय नहीं दिखता है। रातों रात अमीर बनने के चक्कर में गरीब, मजदूर वर्ग के लोग लालच में कंगाल होते जा रहे हैं।

पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। धीरे धीरे लॉटरी कारोबारियों का मनोबल फिर से बढ़ता गया। प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार अब भी जिले में धड़ल्ले से चल रहा है। रातों रात अमिर बनने के चक्कर में बर्बाद हो रहे मजदूर वर्ग के लोग : प्रतिबंधित लॉटरी के छोटे कारोबारी टिकट लेकर सीधे वहां पहुंच जाते हैं जहां मजदूर वर्ग के लोगों का जमावड़ा होता है।ग्राहक पर नजर पड़ते ही उसे लखपति-करोड़पति बनने का सपना दिखाकर अपने कारोबार को अंजाम देते दिख जाते हैं। मजदूर वर्ग के लोग भी रातों रात अमिर बनने के चक्कर में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को इस लॉटरी के चक्कर में बर्बाद कर देते हैं।

ज्योति चौक रेलवे स्टेशन फगवाड़ा गेट नकोदर चौक सब्जी मंडी फोकल प्वाइंट गदाईपुर मच्छी मार्केट राजनगर इत्यादि के क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है लॉटरी का अवैध कारोबार बड़े राजनीतिक लोगो का हाथ होने के कारण पुलिस भी नहीं कर रही कोई कार्रवाई