मेरा भारत NEWS

जालंधर में एमटीपी और एटीपी तथा इंस्पेक्टर्स की टीम ने मिलकर करोड़ों के राजस्व का किया नुकसान पढ़िए कैसे

जालंधर में एमटीपी और एटीपी तथा इंस्पेक्टर्स की टीम ने मिलकर करोड़ों के राजस्व का किया नुकसान

Bhagwan valmiki chowk

भगवान वाल्मीकि चौक के पास बन रही है अवैध इमारत

नगर निगम के एमटीपी साहब को उन्हीं के एटीपी दिखने लगे आंखें

 

जालंधर नगर निगम में लिखित शिकायतों को भी नहीं दी जाती है कोई, अहमियत

 

नागरा में बन रही दो अवैध इमारत

 

जालंधर भगवान वाल्मीकि चौक में बन रही एक सुनार की दुकान जो की बहू मंजिला है साथ ही एमबीडी मार्केट में कई दुकानों के निर्माण को नगर निगम ने अवैध घोषित कर दिया। यह कार्रवाई भी कारगर कम दिखावा अधिक है। क्योंकि, इस न तो यह निर्माण रात के अंधेरे में हुआ और न चोरी-छिपे। प्रशासन की नाक के नीचे कई माह तक यहां निर्माण कार्य चलता रहा। यहां तक कि दबी जुबान से कुछ शिकायतें भी आई। मगर, उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई। निगम प्रशासन को बस इसका इंतजार था कि निर्माण कार्य खत्म हो इसके बाद की जाएगी कार्रवाई। कुछ उसी तरह जैसे जिले में पहले से प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाती है। बाद में सारा मामला कानूनी दावपेंच में इतना उलझ जाता है कि प्रशासन ही कटघरे में खड़ा हो जाता है। इसका फायदा गलत तरह से निर्माण करने वाले उठाते हैं। मकसूदा सब्जी मंडी के पीछे नागरा गांव में लगातार अवैध निर्माण हो रहा है जिसको लेकर एटीपी साहब सुषमा दुग्गल को भी बहुत बार बताया गया इस पर उन्होंने लोगों को एक-एक चिट्ठी लिख दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की कार्रवाई की बात पर वह कहती नजर आई की इन अवैध कॉलोनी में लोग अपने छोटे-छोटे घर बना रहे हैं तो कृपया करके आप बनाने दे आपकी टीम इस तरह की खबरें प्रकाशित न करें

वहां भी लगातार अवैध निर्माण होते रहे। मगर, यहां भी कार्रवाई की जगह दोषियों को बचाने में ही महकमा लगा रहा। यहां तक कि इस निर्माण में भी पूर्व के प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही। कुछ उदाहरण पर नजर डालते हैं।

 

एमबीडी मार्केट नजदीक नाज शॉपिंग कंपलेक्स दोनों ही इमारतें  मैं हुआ है अवैध निर्माण है क्योंकि इस विषय में प्रशासन पहले ही लिख कर दे चुका है की दोनों ही इमारत को जल्द ही डिमोलिश करेगा लेकिन किसी न किसी तरह प्रशासनिक अधिकारी में इमारत को बचाने में लगे हुए हैं इस विषय में जब हमारी टीम ने एमटीपी साहब या एटीपी साहब से बात करने की कोशिश की तो वह टाल मटोल करते नजर आए एक-दो चिट्ठियां लिख दी गई। कोरम पूरा करने के साथ दायित्व का निर्वहन। कभी सवाल उठने पर दिखाया जाएगा कि चिट्ठिया तो लिख दी नाज शॉपिंग कंपलेक्स और धन गुरु रामदास स्वीट्स के निर्माण पर सीएम हाउस में भी चर्चा है जोरों पर !