मेरा भारत NEWS

शहर में स्पा सैंटर के नाम पर गंदे धंधे का कारोबार एक बार फिर से शुरू हो गया है। माडल टाऊन स्थित एक स्पा सैंटर में भी गंदे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है

जालंधर : शहर में स्पा सैंटर के नाम पर गंदे धंधे का कारोबार एक बार फिर से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि ‘C नाम के शख्स द्वारा  माडल टाऊन स्थित एक स्पा सैंटर में भी गंदे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है तथा आने वाले ग्राहकों से एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। यह ‘C  नाम का शख्स देखने में हिंदी फिल्मों के विलेन डैनी जैसा दिखता है और काम भी वैसा ही कर रहा है। इस शख्स द्वारा आदर्श नगर व माडल टाऊन ही नहीं, बल्कि शहर में अलग-अलग जगहों पर स्पा सैंटर संचालकों को उक्त धंधे के लिए उकसा रहा है। उक्त शख्स दावा है कि उसकी पुलिस से अच्छी खासी सैटिंग हैं तथा उन्हें स्पा सैंटर खोलने के लिए अनुमति मिल गई है। लेकिन दूसरी तरफ खबर यह मिल रही है कि उक्त शख्स की शिकायत पुलिस के पास पहुंच चुकी है तथा आने वाले दिनों में कभी भी इसके द्वारा चलाए जा रहे स्पा सैंटरों पर रेड की जा सकती है तथा स्पा सैंटरों के नाम पर चलाए जा रहे उक्त देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया जा सकता है।