जालंधर : शहर में स्पा सैंटरों के नाम पर चल रहा देह व्यापार का गंदा धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक ऐसे कई नए मामले सामने आ रहे है, जहां पर स्पा सैंटर के नाम पर देह व्यापार के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है तथा ग्राहकों को एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। ऐसा ही एक और स्पा सैंटर विवादों में घिर गया है, जहां पर स्पा के नाम पर गंदे धंधे को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। पता चला है कि माडल टाऊन स्थित chunmun Mall तथा kumar shoe के पास ‘b’ नाम का स्पा सैंटर है, जहां पर देह व्यापार जैसे गंदे धंधे को अंजाम दिया जा रहा है तथा ग्राहकों को एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर खूब लूटा जा रहा है। इस बिल्डिंग में पहले hooka baar होता था, जहां पर अब ground फ्लोर में उक्त सैंटर खोला गया है तथा यहां पर आने वाले ग्राहकों को देशी-विदेशी महिलाओं की सेवाएं दी जा रही हैं। पता चला है कि इस स्पा सैंटर की देखरेख भी एक विदेशी महिला करती है।
बता दें कि शहर में कुछ समय पहले ऐसे ही स्पा सैंटरों का खुलासा हुआ था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उक्त ऐसे स्पा सैंटरों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी गई थी, और कई स्पा सैंटरों को बंद करवा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर पुलिस का ध्यान हटते ही स्पा सैंटर मालिकों ने इस गंदे धंधे के लिए नए-नए तरीके ढूंढ लिए हैं तथा स्पा के नाम पर शहर में गंदा धंधा फिर से पैर पसारने लग गया है। अब देखना यह कि पुलिस प्रशासन ऐसे स्पा सैंटरों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।