मेरा भारत NEWS

PPR Market, पुलिस कर्मी ने किया यह कांड

पीपीआर मार्कीट में चिक चिक नाम से रेस्टोरेंट चलाते राजीव कुमार ने बताया कि वह सोमवार को एक पुलिस कर्मी दोपहर के समय खाना लेने आया था लेकिन रेस्टोरेंट का तंदूर अभी तैयार नहीं था जिसके चलते उन्होंने पुलिस कर्मी को सच्चाई बता दी। उन्होंने कहा कि सोमवार रात 11.30 बजे से पहले शटर डाऊन व लाइटें बंद करवा कर घर चले गए थे। रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारी बाहर से कुर्सियां उठा कर समेट रहे थे जबकि राहुल नाम का कर्मचारी हिसाब कर रहा था। इस दौरान एक एएसआई आया जिसने आरोप लगाए कि रात को रेस्टोरेंट क्यों खोला है। राजीव ने कहा कि अंदर न ही तो कस्टमर था और न ही कोई बाहर बैठ कर खाना खा रहा था। एएसआई ने राहुल को गर्दन से पकड़ा और बाहर की तरफ धकेला। इसी दौरान उसके थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन्हें ही निशाना बनाया गया क्योंकि उस रात पीपीआर मार्कीट में अन्य रेस्टोरेंट खुले थे, जिनकी लाईटें भी ऑन थी और अंदर व गाड़ियों में खाना भी परोसा जा रहा था। उन्होंने कहा कि खाना न देने पर रंजिशन पर उनके साथ ऐसा हुआ।