मेरा भारत NEWS

Jalandhar में सास ने बहू की कर दी छित्तर परेड,

जालंधरः शहर के रामामंडी के अंतरगर्त आते एकता नगर में देर रात सास द्वारा बहू को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित बहू ने सास और पड़ोसियों पर मारपीट के आरोप लगाए है, जो सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आई है।

पीड़िता का कहना है कि उसकी पति जेल में है और उसकी यह दूसरी शादी है। क्योंकि पति का पहली महिला से तालाक हो चुका है, और उसके 2 बच्चे है। ऐसे में अब उन 2 बच्चों का भी पालन-पोषण वह करती है और खुद भी उसका एक बच्चा है। पीड़िता का कहना है कि उसका पड़ोसियोंके किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिस कारण वह अपने बच्चों को उनके घर खेलने पर जाने के लिए रोकती थी। लेकिन इतने में में पड़ोसियों और  सास ने मिलकर उसे पीट डाला।

इस घटना में वह घायल हो गई। पीड़िता का कहना है कि उपचार के बाद वह पुलिस को शिकायत देगी। साथ ही उसका कहना है कि अगर कुछ उसे हो गया तो उसकी मौत की जिम्मेदार सास होगी।