मेरा भारत NEWS

जेल, कैदी ने कर दिया यह बड़ा कांड, मची भगदड़

केन्द्रीय जेल फिरोजपुर में गोइंदवाल से तबदील होकर आए बंदी ने जेल कर्मचारियों के साथ बहसबाजी करके उनकी वर्दी फाड़ दी थी और एक वार्डन पर हमला करउक्त मामलें में पुलिस ने जेल अधिकारी के बयान पर आरोपी बंदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पैक्टर स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में सुखजिन्द्र सिंह सहायक सुपरिडैंट केन्द्रीय जेल फिरोजपुर ने बताया कि आरोपी साजन नायर पुत्र विजय कुमार को गोइंदवाल जेल से फिरोजपुर में तबदील किया गया है, जिसको जब बीते दिन चक्की नंबर 5 में बंद किया जाने लगा तो वह कर्मचारियों के साथ बहसबाजी व गाली-गलौच करने लगा और आरोपी ने वार्डन यादविन्द्र सिंह शर्मा की वर्दी फाड़ ती और बैडमिंटन खेलने वाले रैकेट को तौड़कर उसकी राड से यादविन्द्र शर्मा पर हमला किया। जिससे उसे गंभीर चोटें लगी है। मामलें की जांच कर रहे स्वर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।के उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना गत दिवस की बताई जा रही है।