मेरा भारत NEWS

नकली CBI officer के मामला पहुँचा CBI के द्वार जल्द हो सकती बड़ी कारबाई

नकली CBI officer के मामला पहुँचा CBI के द्वार जल्द हो सकती बड़ी कारबाई

जालन्धर (विकास) गतदिवस पंजाब पुलिस द्वारा मनजसप्रीत सिंह निवासी गांव लखन का पड्डा जिला कपूरथला को सेंट्रल हल्के जालंधर से नकली सीबीआई कार्ड के सहित गिरफ्तार किया जिसके पास एक वॉकी-टॉकी भी थी इस पर पंजाब पुलिस को कार्यवाही के नाम से तो सांप सूंघ गया है परंतु इस पर सीबीआई ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की हर तरफ खबरें लगने के बाद सीबीआई द्वारा इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है सूत्रों ने जानकारी दी है कि कार्ड से छेड़छाड़ की गई है इस पर जो हेड क्वार्टर 21297/5495 का कोड डाला गया है वह असली है हमारे ही एक पंजाब के अधिकारी का है और तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है बाकी कार्ड जो है वह असली की कॉपी तैयार की गई है और नाम चेंज किया है और इसकी गाड़ी का नंबर पी बी 9 1एल 007 0 है वह भी ट्रैक पर लगा दी गई है उनके द्वारा बताया गया है कि पुलिस इस पर कार्रवाई करें चाहे ना करें परंतु इस पर हम पुलिस पर भी एक्शन ले सकते हैं।