मेरा भारत NEWS

जालंधर के इस इलाके में सरेआम चल रहा गुंडागर्दी का नाच, घबराए लोग

पंजाब डेस्क: पंजाब के जालंधर से सरेआम किरपाणें चलने का एक मामला सामने आया है। जालंधर के सेंट्रल टाउन में ये घटना घटित हुई है। बता दें कि इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

 

जानकारी के अनुसार फुटेज में देखने को मिला कि एक सिक्ख व्यक्ति कार के पास खड़ा है, इतनी देर में दूसरा व्यक्ति आया और उसने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए कार के पीछे छिप कर भागने की कोशिश भी करता है, लेकिन इतने में दूसरा साथी उस पर हमला कर देता है।

 

बता दें कि इसके बाद जब दोनों व्यक्ति इकट्ठे हो जाते हैं तो वह जख्मी व्यक्ति जवाबी हमले के लिए अपनी किरपाण मारने के लिए आगे बढ़ता है तो दूसरे पक्ष से हमला हो जाता है और वह नीचे गिर जाता है। जब वह जमीन पर गिर जाता है तो उस पर फिर से लगातार हमला किया जाता है। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस को पीड़ित द्वारा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह सारी घटना सट्टेबाजी को लेकर हुई है।