शहीद चौक पर कैप्टन अभिषेक को भूतपूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर – हॉनरेरी फ्लाइंग ऑफिसर संतोष कुमार मिश्रा के शहीद सुपुत्र कैप्टन अभिषेक मिश्रा शहीद चौक पर सभी पूर्व सैनिक इकट्ठे हुए तथा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की सभी लोगों ने पुनः शहीद स्थल पर वर्ष में 15 अगस्त 26 जनवरी कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम करने का आवाहन किया साथ में पीके सिंह जी जय सिंह जी ओंकारनाथ मिश्रा जी के त्रिपाठी जी डॉक्टर आरके त्रिपाठी जी राजेश चाचा जी राधा कृष्ण यादव जी महेंद्र सिंह भदोरिया जी एस एन सिंह जी फ्लाइट लेफ्टिनेंट बीके त्रिपाठी जी ऑन रिप्लाइंग का कर के पी तिवारी जी शुक्ला जी आसपास से सैकड़ो पूर्व सैनिक तथा क्षेत्रवासियों में श्रद्धांजलि दी । उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन भूत पूर्व समिति के अध्यक्ष पी एन त्रिपाठी ने किया ।