मेरा भारत NEWS

ब्रेकिंग न्यूज़ जालंधर में चली गोली कारोबारी के सर में लगी

बयूरो: जालंधर के रैनक बाजार के कारोबारी पर जवाहर नगर में गोली चलने की बड़ी खबर इस समय सामने आ रही है। जानकारी अनुसार थाना-5 के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने पुष्टि भी की है। जिसे गोली लगी है उसकी पहचान मानव (रैनक बाज़ार में मनियारी कारोबारी) के रूप में बताई जा रही है। गोली कारोबारी के सिर में लगी है और निजी हॉस्पिटल में फिलहाल खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पश्चात बयान होंगे तो बाकी घटना के तथ्य सामने आएंगे।