बयूरो: जालंधर में 2 गुटों के बीच गैंगवार के चलते गोलियां चलने की बड़ी सूचना सामने आई हैं। सूत्रों अनुसार पठानकोट चौक नजदीक 2 गुटों में क्रॉस फायरिंग हुई है बताया जा रहा है कि रेरू गांव का मांगू नमक व्यक्ति ने भला चिकन कॉर्नर पर किए फायर खबर लिखे जाने तक 12 गोलियां चलने की सूचना हासिल हुई है। अपुष्ट सूत्रों अनुसार एक दूसरे गुट ने फोन पर टाइम सेट कर 12 बजे पठानकोट चौक मिलने का समय तय किया था जहाँ एक दूसरे पर फायरिंग की गई है। इस दौरान 2 जख्मी हुए हैं जिन्हें निजी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। वहीं गेंगवार में शामिल लोग जेल से बेल पर बाहर आए बताए जा रहे हैं।