पंजाब डेस्क: जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आई है कि रैनक बाजार के मनियारी व्यापारी मानव खुराना की इलाज दौरान मौत हो गई है। बता दें कि कारोबारी के गोली लगने से घायल होने की खबर सामने आई थी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया था। मानव खुराना रैनक बाजार स्थित चीप कॉर्नर के मालिक था।
सूत्रों के अनुसार पहले बताया जा रहा था कि पिता से अनबन के बाद व्यापारी ने खौफनाक कदम उठाया है। इसी बीच बुकियों द्वारा परेशान करने का मामला भी सामने आया था। मानव ने कुछ बुकियों को पैसे देने थे, वो लगातार मानव से मांग भी रहे थे जिसके चलते बुकियों के दबाव में रैनक बाजार के कारोबारी ने खुद को गोली मारी ली। घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। आज उपचाराधीन मानव की मौत हो गई है। फिलहाल थाना-6 की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।