जालंधर के बाहरी क्षेत्र में बने नए होटल का विवाद खत्म ही नही हो रहा पहले अवैध बिल्डिंग, फिर रेलवे की लाइनों का मामला, उस के बाद छोटे से बड़े नेताओं की जेब गर्म , विभिन्न संगठनों को पार्टी देना और अब नया ही सयप्पा जिस से होटल के रिकार्ड ही गयाब कर दिया गया है।
विश्वशनिये सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिन पहले इसी होटल में पार्टी की गई उसी दिन किसी निगम अफसर ने उसे फाइल को आग लगा दी निगम सूत्रो ने बताया कि इस होटल की लंबाई कागजों में 75 फुट पास थी लेकिन अब इस होटल की लंबाई तकरीबन 110 फुट हो चुकी है सूत्रों का यह भी कहना है कि ऊपर की कुछ मंजिलें होटल की अवैध रूप से बनाई गई है लेकिन अफसर इस पर कार्रवाई करने से शर्मा रहे हैं क्योंकि होटल के मालिकों के द्वारा पहले ही अफसर को दुहलन की तहरा सज्जा कर जेब में काफी गर्म की जा चुकी है होटल पहले भी कई भी चर्चा में रह चुका है सूत्र बताते हैं कि इन पर निगम पूरी तरह से मेहरबान है क्योंकि निगम के बड़े अफसर को यहां खाना पीना और कमरे मुफ्त सुविधा में प्रोवाइड करवाए जाते हैं।