मेरा भारत NEWS

नगर निगम में सिंघम के आने से बढ़ सकती है super क्रीमिका स्वीट्स की मुश्किलें

नगर निगम में सिंघम के आने से बढ़ सकती है क्लासिक स्वीट्स की मुश्किलें

 

क्या सिंघम भी दिखाएंगे super क्रीमिका स्वीट्स पर कोई मेहरबानी

 

जालन्धर (विकास) नगर निगम जालंधर में इस समय पंजाब का खजाना पूरा करने के लिए हर तरफ अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई दिखाई दे रही है परंतु नगर निगम के मुख्य गेट के 200 मीटर दूरी पर क्रीमिका स्वीट द्वारा बनाए गए शोरूम में ना कोई पार्किंग का पर्बन्ध है आये आए दिन उनकी पार्किंग की वजह से सड़क पर जाम लगा रहता है लेकिन फिर भी ना तो न करने का ना ही ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई करते हैं ऐसे क्या कारण है जिस कारण कभी क्रीम का स्वीट्स पर कोई कार्रवाई नहीं होती अपने आप में सवाल निशान है उसे पर निगम की आंखें क्यों बंद हो चुकी है यह कई सवाल खड़े करती है ।निगम सूत्र द्वारा बताया जा रहा है कुछ साल पहले ऊपरी बिल्डिंग बनाई गई थी सरकारी फीस को ही रगड़ा देता हुआ यह क्रीमिका स्वीट वाला नगर निगम के सिंघम ने नाम से मशहूर सुखदेव विशिष्ट जो किसी की नही सुनते इस अवैध बिल्डिंग पर क्यों मेहरबानी दिखा रहे है इस कि चर्चा हर तरफ हो रही है। जब तो ऐसे लोग और भी है जो सरकारी खजाने को रगड़ा लगाते हुए नजर आएंगे।

एक RTI एक्टिविस्ट ने एक आरटीआई डालकर निगम से इस बड़े शोरूम के पास होने की जानकारी मांगी थी लेकिन निगम ने इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं दी जल्द ही आरटीआई एक्टिविस्ट हाई कोर्ट कर रुक कर सकता है देखते हैं आने वाले दिनों में क्या क्रीम का स्वीट्स पर कोई कार्रवाई हो पाती है या नहीं