नगर निगम में नकली NOC बनाने वाले R.S नाम के एजेंट सरगना पर जल्द हो सकते हैं FIR
तहसील ऑफिस के बाद एजेंटो ने किया कॉरपोरेशन पर भी कब्जा नगर निगम में R S नाम का एजेंट झड़ने से बना रहा है नकली NOC मोटे पैसे लेकर अधिकारियों के साथ मिलकर इस गोरख धंधे को चलाया जा रहा है निगम सूत्र बताते हैं कि अगर किसी भी तरह का कोई गलत काम करना हो तो बड़े-बड़े कॉलोनाइजर इस R.S नाम के एजेंट को अपना काम देते हैं उनके ही शहर में बिल्डिंग विभाग के अधिकारी इसी बड़े स्कैंडल को सरंक्षण दे रहे हैं।
इस हाईप्रौफाईल स्कैडंल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान तक भी पहुंच चुकी है तथा अंदेशा लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही इस मामले से जुड़े दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा कर सरकार प्रैस कांफ्रेंस कर सकती है। इस बड़े स्कैंडल के सामने आने के बाद नगर निगम की हद में काटी जा रही तमाम अवैध कालोनियों की जांच शुरु हो सकती है माना जा रहा है कि यह फार्मूला शहर की कई अवैध कालोनियों