मेरा भारत NEWS

मामला CSC कर्मचारी मीनाक्षी अत्री द्वारा की गई मारपीट और लूट का

मामला CSC कर्मचारी मीनाक्षी अत्री द्वारा की गई मारपीट और लूट का, 3 दिन बीत जाने के बाद भी थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

महिंद्र गाँधी

मामला CSC कर्मचारी द्वारा की गई मारपीट और लूट का, 3 दिन बीत जाने के बाद भी थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई| वैसे तो भगवंत मान सरकार बड़े बड़े दावे करती है मगर एक दिन पुलिस ही गिरा देगी आम आदमी पार्टी की सरकार क्योंकि जिसके साथ मारपीट या लूट होती है उसको पुलिस इन्साफ देने के बजाए धमकी देती है कि या तो राजीनामा कर ले वर्ना तेरे पर भी पर्चा कर देंगे| ऐसे ही एक मामला CSC 120 फीट रोड, मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग, थाने की 100 फीट की दूरी में मीनाक्षी अत्री द्वारा मगर पीट और लूट की गयी| जब SHO साहिब मौका वारदात पर पहुँचे तो CSC चला रही मीनाक्षी ने पहले तो उन्हें CCTV फुटेज देने से मना कर दिया| उसके बाद जब मामला ACP वेस्ट के द्वार पहुँचा तो उन्होंने मामला SHO को सोंप दिया, SHO ने आगे मामला ड्यूटी ऑफिसर को सोंप दिया| आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी शिकायत दर्ज करा दी, MLR दे दी मगर पुलिस ने उक्त मीनाक्षी पर कोई कार्रवाई नहीं की, वह उल्टा धमकी दे रही है कि मेरी बहन नेहा अत्री नामक वकील है वह पर्चा करा देगी| मारपीट का शिकार हुई लड़की का कहना है कि उसका फोन और कान की बाली भी छीन ली गयी जिसकी वीडियो भी मौजूद है और उसे गम्भीर चोटें भी पहुंची , और बुजुर्ग माता जिसकी उम्र 53 साल के करीब है उसके पेट में भी लात घूसा मारा जो कि सिविल हस्पताल में उपचारधीन है| इतनी गुंडागर्दी होने के बावजूद भी जो पुलिस अधिकारी मोका वारदात देख कर भी दोषी पर कार्यवाही नहीं करते, क्या ऐसे पुलिस अधिकारियों पर DGP पंजाब कोई ठोस कार्यवाही करेंगे? नहीं तो आम आदमी पार्टी का पंजाब से नाम और निशान मिटा देंगे ऐसे अधिकारी|