भोगपुर: जालंधर जिले के भोगपुर नेशनल हाईवे पर आदमपुर रोड टी प्वाइंट चौक पर शनिवार रात पुलिस नाके से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद भोगपुर में तैनात थानेदार जसविंदर सिंह ने युवक को बाजार में घेर लिया और जमकर पिटाई की। इस पिटाई का वीडियो किस ने बनाई ये स्पष्ट नहीं है लेकिन 10 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप में थानेदार जसविंदर सिंह पहले एक लड़के को थप्पड़ मार रहे है और साथ ही दूसरे युवक को जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन पर पैरों में डाले हुए जूतों से वार करते हुए नजर आ रहा है। जिस युवक को जमीन पर गिरा उसकी गर्दन पर वार किए थे वह मारपीट के कारण बेहोश गया और बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इन वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद पुलिस का इन युवकों से लिखित माफीनामा भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित युवक जोकि आपस में रिश्तेदार हैं, ने देर रात एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जिसमें उन्होंने थानेदार पर पिटाई के बाद उनके घर आकर पर्चा दर्ज करने की धमकी देते जबरन माफीनामा लिखवाए जाने के आरोप लगाए हैं।