जालंधर नगर निगम का खेल दो बार नोटिस देने के बाद बनवा डाली अवैध दुकाने
एटीपी साहब कभी खुद भी करें इस इलाके का दौरा देखें किस हिसाब से लगा राजस्व को चुना
किशनपुर से मुस्लिम कॉलोनी की तरफ जाते हुए रोड पर बनी कई अवैध दुकाने
मशहूर है वहां अवैध दुकानों की भी fish market लग गई हैं। जी हां, मुस्लिम कॉलोनी रोड पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों को नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनाया जा रहा है और कार्रवाई के नाम पर चालान और नोटिस का खेल खेला जा रहा है। बताया जाता है कि इन दुकानों को जल्द ही कंपलीट करके या तो बेच दिया जाएगा या किराए पर चढ़ाकर मोटा मुनाफा कमा लिया जाएगा। यह मुनाफा सरकार को लगाए गए उस चूने से काफी ज्यादा होगा जोकि सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाकर कमाया जा रहा है। अधिकतर दुकानों का आधे से ज्यादा काम हो चुका है। जल्द ही काम पूरा करने के बाद इन
दुकानों को शटर लगा दिए जाएंगे।
ये सारी दुकानें एक ही साइज की हैं और अधिकतर के सौदे की बात भी चल पड़ी है। जल्द ही इनको पूरा कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह दुकान किसी कॉलोनाइजर की है जो की सलेमपुर में भी तकरीबन 200 दुकान और आदरा दर्जन अवैध कॉलोनी काट चुका है इन दुकानों को बनाने के लिए नगर निगम से जो परमिशन ली जानी थी या कागजी औपचारिकताओं को पूरा किया जाना था उन्हें पूरा नहीं किया गया है। इसलिए घड़ल्ले से बिना सही कागजी कार्रवाई के इन्हें पूरा किया जा रहा है। गर्मी में दिन लंबे होते हैं इसलिए लेबर से ज्यादा काम करवाकर चंद दिनों में ही इन अवैध दुकानों को पूरा करवाया जा रहा है और कामर्शियल निर्माण को बिना रोकटोक के अंजाम दिया जा रहा है। आश्चर्यजनक बात है कि नगर निगम का कहना है कि इन्हें नोटिस दिया जा चुका है नोटिस के बाद बनी बिना किसी कागजी कार्रवाई के यह दुकाने में पूरी कैसे होगी