मेरा भारत NEWS

प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिल दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, रौंगटें खड़े कर देगा पूरा मामला

थाना कबरवाला के अंतर्गत गांव बुर्जसिद्धवां में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे अपने पति की हत्या कर दी। इस मामले में उक्त महिला और उसके साथियों ने मृतक की मां को भी डरा-धमका कर चुप करा दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन बाद में पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है ।

इस मामले में हरमनदीप कौर पत्नी चानन सिंह निवासी रानिया जिला सिरसा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसकी शादी 30 साल पहले शामखेड़ा निवासी सुखदेव सिंह पुत्र गुरबचन सिंह से हुई थी। जिसमें से उनके दो बच्चे लड़की मनदीप कौर और लड़का छिंदरपाल सिंह थे। हरमनदीप कौर का सुखदेव सिंह से तलाक हो गया जिसके बाद वह अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए मायके गांव मिड्डा लेकर चली गईं।

हरमनदीप कौर के माता-पिता ने उसकी दूसरी शादी रानियां निवासी चानन सिंह से कर दी। हरमनदीप कौर के दोनों बच्चे भी जवान हो गए, जिसके बाद 2013 में लड़की की शादी हो गई और वह अपने ससुराल चली गई, जबकि लड़के छिंदरपाल सिंह की शादी 2018 में ममता पुत्री गुरमेल सिंह निवासी नवां किला जिला फरीदकोट से हो गई। जिनके घर पर 5 साल का लड़का मनवीर सिंह है।

शादी के बाद छिंदरपाल अपनी पत्नी के साथ बुर्ज सिधवां में अपने पिता के पास रहने लगा। छिंदरपाल सिंह ने अपनी मां हरमनदीप कौर को बताया कि ममता के धरमिंदर सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी ढाबां कोकरिया जिला फाजिल्का के साथ अवैध संबंध हैं। इसके बाद उन्होंने ममता को बच्चों की जिंदगी का वास्ता दिया और समझाया पर ममता गलत काम करने से रुकी नहीं । यह इस बात को लेकर छिंदरपाल से झगड़ा करने लगती थी ।