जालन्धर (विकास मौदगिल) देश मे महा ठग था नटवर लाल जिस के किसे आप ने कहानियों में ही सुने होंगे लेकिन आज लुधियाना जे एक ठग ने पिछले सारे ठगगो के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जब उस ने जालंधर के निवासी को 135 साल पुरानी चर्च बेचने का किया सौदा,चर्च को लेकर 5 करोड़ में किया बयाना तक कर डाला बस रजिस्ट्री होनी थी जिस को सरकार ने रोक दिया।
जालन्धर के जेल से आदर्श नगर की ओर जाती सड़क पर स्थित यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट की एसोसिएशन ने सब रजिस्ट्रार को शिकायत देकर रुवाई रजिस्ट्री इस पर देर रात तक चर्च में एकत्रित हुए संगठन के लोग,पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर भी उठाए सवाल,पंजाब के जालंधर शहर की 135 साल पुराने गोलकनाथ मेमोरियल चर्च को एक शातिर ठग्ग द्वारा बेचने का मामला सामने आया है और उस शातिर व्यक्ति पर चर्च को बेचने के यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट की एसोसिएशन द्वारा आरोप लगाए गए है की लुधियाना का रहने वाला जॉर्डन मसीह उनकी चर्च को करोड़ों रुपए में बेच रहा है।यहां तक की यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट की एसोसिएशन चर्च के पादरी सरवन मसीह ने बीती 5 तारिक को जालंधर के डिप्टी कमिश्नर सहित पुलिस कमिश्नर और सब रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत दी और जल्द कानूनी कार्यवाही करने को कहा है।देर रात तक यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट की एसोसिएशन के सेकेटरी और मेंबर्स एकत्रित हुए और योजना बनाई की कैसे शातिर ठग को पकड़ा जाए।
इस मौके पर यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट की एसोसिएशन के सेकेटरी डॉ अमित के प्रकाश ने कहा की यह प्रोटेस्टेंट चर्च है चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया का हेड ऑफिस दिल्ली में है और देश के 28 राज्यो डायसेस है।हमे 2 से 3 दिन पहले लुधियाना के ऑफिस इनफॉर्मेशन आई की जालंधर के गोलकनाथ मेमोरियल चर्च के साथ मिशन कंपाउंड और चर्च की जगह को लुधियाना जॉर्डन मसीह के व्यक्ति है,जिसने इस जगह को बेचने की कोशिश की है। हमें जब इस बात का पता चला तो हम डिप्टी कमिश्नर पुलिस कमिश्नर सब रजिस्टार तहसीलदार के साथ मिले। उनको शिकायत भी दी गई और उन्होंने भरोसा दिया इस जगह की रजिस्ट्री नही हो सकती है।पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर से नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन चर्च बेचने वाले जॉर्डन मसीह और खरीदने वाले अक्षय दत्त पर तुरंत कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपए में चर्च का बियाना जॉर्डन मशीन ने अक्षय दत्त के साथ किया था।
यहाँ पर डॉ अमित के प्रकाश (यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्दर्न इंडिया ट्रस्ट की एसोसिएशन)
ने बताया कि मंगलवार को इस बात का उन्हें पता चला था और तुरंत ही कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए वह अधिकारियों के पास पहुंचे थे।उन्होंने बताया कि जॉर्डन मसीह का हमारी किसी भी चर्च के साथ कोई लेना-देना नहीं है।इसने शातिर व्यक्ति जॉर्डन मसीह ने एक एलोन संस्था यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट संगठन के नाम से संस्था बनाई हुई है और हमारी उसे संस्था का हेड ऑफिस मुंबई में है और उसका नाम लेकर के फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है। हमें बताया गया है कि 5 करोड़ का बियाना हुआ है,लेकिन 24 कैनल जगह की वैल्यू 35 से 40 करोड रुपए है।हमारी डीजीपी आईपी शुक्ला के साथ पर्सनली बातचीत हुई है और जालंधर पुलिस कमिश्नर के साथ भी बातचीत हुई है उन्होंने भरोसा दिया है कि इस शातिर व्यक्ति पर जल्द से जल्द फिर दर्ज करके इसे गिरफ्तार किया जाएगा,लेकिन अभी तक कानूनी कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जगह को बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों पर ही कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि जॉर्डन मसीह ईसा नगर लुधियाना के रहने वाला है और खरीदने वाला अक्षय दूत जालंधर की लाडो वाली रोड का रहने वाला है।
डॉ अमित ने बताया कि सीएनआई गोलकनाथ मेमोरियल चर्च के सदस्य सनावर भट्टी ने कहा की कल हमारे ध्यान में आया की एक शातिर व्यक्ति ने जाली कागजात बनाकर चर्च को बेचने की कोशिश की है,उसी मामले को लेकर देर रात हम एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि उसे व्यक्ति का संबंध किसी भी धार्मिक स्थल या संगठन से ही नहीं हो सकता जिसने धार्मिक जगह को बेचने की कोशिश की है उसे व्यक्ति का नाम जॉर्डन मसीह है और उसके साथ एक महिला मर्सी दोनो ने जाली कागजात बनाकर चर्च को बेचने की कोशिश की है और उनके खिलाफ हम जल्द ही एफआईआर दर्ज करवाएंगे। उनको किसी सूत्र से पता चला कि इस चर्च की सेल डील बनाई गई और हमारे सेकेट्री साहब को पता चला तो उन्होंने तुरंत ही कानूनी कार्रवाई शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी उनके फोन पर बातचीत हो चुकी है। उनकी मांग है कि जिसने बेचने की कोशिश और खरीदने की कोशिश की दोनों पर ही मामला दर्ज होना चाहिए।