जालंधरः यहां के मॉडल टाऊन स्थित Hair Palace सैलून के बाहर उस समय बवाल मच गया जब लोग सड़कों पर उतर आए।
हेयर पैलेस के मालिक ठगी कर हुए फरार
आरोप है कि Hair Palace सैलून के मालिकों द्वारा कोर्स के लिए पैसों की धोखाधड़ी की गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली से आया दिनेश अरोड़ा पैसा लेकर भाग गया है। यहां तक कि उनके द्वारा दिए सर्टिफिकेट तक गलत है।