मेरा भारत NEWS

स्कूली बच्चों के विवाद ने लिया खौफनाक रूप, कुछ राउंडअप और कुछ फरार

पंजाब के फिरोजपुर में एक निजी स्कूली बच्चों में आपसी झगड़ा का मामला सामने आया है  मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हथियारों से लैस युवकों ने बस स्टैंड के पास युवक को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद युवक वहां से रफूचक्कर हो गए।

इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लोगों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस को भी इस उक्त मामले में सूचना दे दी है। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ बच्चों को राउंडअप किए जबकि बाकी बच्चे फरार हैं।