जालन्धर (विकास) मकसूदा मंडी में अवैध कब्जियो को लेकर पंजाब सरकार द्वारा नए आदेश पूरे पंजाब की मंडियों को दे दिए गए हैं की जिसने भी अवैध कब्जे किए हुए हैं वह 5 अक्टूबर 2024 तक हटा ले नहीं तो उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
आज चंडीगढ़ से मार्केट कमेटी मंडी बोर्ड की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें यह बताया गया की मकसूदा मंडी और नई दाना मंडी में अवैध तरीके से शेड डाल कर कब्जे किए हुए हैं जिस पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही उसको देखते हुए पंजाब सरकार ने सख्ती से कदम उठाते हुए आदेश जारी कर दिया गया है कि मार्केट कमेटी मंडी बोर्ड , तुरंत कब्जे हटाए नहीं तो उन पर भी एक्शन लिया जा सकता है यह पत्र सितंबर में जारी हो चुका है और 5 अक्टूबर 2024 का समय दिया गया है ।अगर मार्किट कमेटी कब्जे नहीं छुड़ाये जाते तो इन ऑफिसरों पर भी कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
सूत्र बताते हैं जालंधर की मार्केट कमेटी द्वारा जो दुकानों के पीछे लगते गलियां ,शेड ,कूड़ा फेंकने वाली जगह और अन्य जगह का सौदा आडतियों से किया जा चुका है । सूत्र बताते हैं कि इन अधिकारियों को सिर्फ नौकरी ही मिली है पेंशन नहीं मिलनी इसलिए यह जेब गर्म करने के नए नए रास्ते ढूंढ रहे हैं इस देश के बाद इन लोगों का क्या होगा यह समय-समय पर आपको हम बताते रहेंगे।