मेरा भारत NEWS

महेंद्र भगत के मंत्री बनते ही बस्तियात् क्षेत्र में नगर निगम अवैध निर्माण करने वालों पर हो गई मेहरबान

जालन्धर (विकास) नार्थ हल्के में आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र भगत को कैबिनेट में लेने के बाद अवैध कारोबार की जैसे झड़ी ही लग गई हो उनके घर के इर्द-गिर्द कई जगह अवैध दुकाने और बंद पड़ी फैक्ट्री में कोठिया बननी शुरू हो चुकी है जिस से ये लोग मंत्री का नाम लेकर अफसर को डराया जा रहा है ।बस्ती गुजा के नजदीक श्री बाबा बालक नाथ ,दिलबाग नगर के सामने का मंदिर के सामने छोटी सी गली में बंद पड़ी फैक्ट्री को तोड़कर बीच में सड़क डालकर कोठियां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है जिसमें नगर निगम द्वारा नोटिस नंबर 1219 देकर काम रुकवा दिया गया है ।बताया जा रहा है इसमें आधा दर्जन के लगभग कोठियां शुरू हो चुकी थी और सीवरज और सड़के डाली जा चुकी है यहाँ पहले पुरानी फैक्टरी होती थी जिसको तोड़कर कॉलोनी का रूप दिया जा रहा है निगम सूत्र बताते हैं कि यह बीजेपी का प्रभावशाली नेता है जिस ने यह काम शुरू किया है और कैबनिट मंत्री का नाम ले रहा है जिस कारण रतन जी ट्रेडिंग के नाम से नोटिस एम टी पी द्वारा भेजा गया है और इसे सारे कागज 10 दिन के भीतर जमा करने को कहा है अगर नहीं करते तो इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी