मेरा भारत NEWS

फर्जी डिग्री रैकेट में आया नया मोड़ सूत्रों की माने तो कई कर्मचारी भी है इसमें लिपत्

जालंधर : जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार पुलिस  ने फर्जी डिग्री रैकेट पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने फर्जी डिग्री घोटाले के मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। कई कार्यकर्ता भी है इस में शामिल है अगर पुलिस द्वारा गंभीरता से छानबीन की जाए तो इस केस में बड़े खुलासे से हो सकते हैं अगर सूत्रों की माने तो इसी कंपनी में काम करने वाले कुछ कार्य करता भी इस अवैध धंधे में शामिल है जल्द ही उन पर भी करवाई हो सकती है बताया जा रहा है कि कुछ कार्य करता अपनी जान पहचान लगाकर पुलिस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं जो लोग बाहर आए हैं अब वह इस धंधे से जुड़े सबूत को मिटाने में लगे हुए हैं
इस मामले में पहले ही पुलिस के हाथ काफी डिग्रियां लग चुकी है हो सकता है कि कुछ लोगों ने यह डिग्रियां हासिल कर कई जगहों पर नौकरी भी हासिल कर ली है
इस दौरान आरोपियों से 196 फर्जी डिग्रियां,  53 फर्जी स्टांप, 6 लैपटॉप, 3 प्रिंटर, 1 स्टांप मशीन और 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए। वहीं इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट समेत कोई कोर्स के लिए फर्जी डिग्रियां जारी की गईं। यह घोटाला पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यू.पी. सहित कई राज्यों में चल रहा था। पुलिस जांच दौरान देशभर में फर्जी डिग्री सप्लायरों के फैले नेटवर्क पर जानकारी हासिल हुई है।