मेरा भारत NEWS

महानगर में अवैध बने होटल के अंदर धडेले से चल रहा है देह व्यापार का धंधा प्रशासन बेखबर

जालंधर (विकास) नॉर्थ हल्के में वैसे तो अवैध कारोबार खुलकर हो रहा है परंतु इसमें सबसे गंदा व्यापार देह व्यापार का किया जा रहा है जहां पर छोटे बड़े अवैध होटल खोलकर ₹500 में कमरा और ₹500 में औरत सप्लाई की जा रही है और लड़कियां ₹1000 में कितनी शर्म वाली बात है कि यह धंधा करने वाले भी नेता लोग हैं जो इस गोरख धंधे में जुड़े हुए हैं पहले तो यह अवैध होटल तैयार कर लेते हैं और उसमें देह व्यापार का कारोबार शुरू कर लेते हैं जिससे यह गोरख धंधा इनका काफी फल फूल रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोआबा चौक के समीप एक कांग्रेसी नेता द्वारा जमीन पर कब्जा करके लॉकडाउन से पहले अवैध तरीके से एक होटल तैयार किया था और उसके साथ गली में ही दुकान बना दी गई थी लेकिन अब इस होटल की ऊपरी मंजिल में और कमरे बनाए जा रहे हैं जिसमें बताया जाता है औरतों के रहने का भी इंतजाम किया जा रहा है सूत्र बताते हैं इस होटल पर तीन नंबर डिवीजन की कई बार रेड हो चुकी है लेकिन यह कांग्रेस नेता प्रभावशाली होने के कारण हर तरीके के दाव पेच खेल कर बच जाता है इसके चर्चे यही नहीं दूर-दूर तक है खुद अय्याश होने के कारण इस होटल में लड़कियों का अक्सर मेला लगा रहता है और ग्राहक भी उनके अपने ही होते हैं जिनसे यह खूब पैसा कमा रहे हैं इस अवैध बिल्डिंग की शिकायत चंडीगढ़ के अलावा लोकल विभागों और नगर निगम को भी हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर इतनी मेहरबानियां क्यों दिख रहा है यह बात समझ से बाहर है।चौंक के समीप कॉलेज ओर प्रसिद्ध मंदिर है ऐसे लोगों को भगवान का भी डर खत्म हो चुका है ।