मेरा भारत NEWS

जालंधर में फिर चली गोलियां एक की मौत दूसरा लड़ रहा है जिंदगी और मौत की जंग

जालंधर में मामूली बात को लेकर चली गोलियों से एक युवक की मौत होलग है जबकि दूसरा गंभीर है। जालंधर के भीड़ भरे बाजार खिंगरा गेट के पास दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद गोलियां चल गई। करीब पांच रौंद फायर किए गए, जोकि दो लोगों लगे। इनमें से अली मोहल्ला के रहने वाले बादशाह नाम के युवक की मौत हो गई है। वहीं, उसका साथी बस्ती भूरेखां का रहने वाले ईशू गंभीर रूप से जख्मी है। गोली लगने के बाद सबसे पहले दोनों को सत्यम अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां से उन्हें टैगोर भेजा गया और वहां से रेफर कर किसी तीसरे अस्पताल भेजा गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने का आरोप खिंगरा गेट के रहने वाले मनु नाम के बदमाश पर है। बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। क्राइम सीन पर जांच के लिए पुलिस टीमें पहुंच गई थी। आसपास के लोगों ने बताया कि युवकों के गोलियां पेट में लगी है। वारदात से पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आए आरोपियों ने गोलियां मार दी।