डॉक्टर मो,नासिर खान व के केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में डायरेक्टर डॉ अमित कुमार द्वारा लगा विशाल हृदय रोग कैंप
कानपुर । नासिर हॉस्पिटल जाजमऊ में के. केयर हॉस्पिटल बड़ा चौराहा के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुफ्त रूप से शुगर जांच यूरिक एसिड जांच बीपी की जांच कोलेस्ट्रॉल की जांच व वजन की जांच के अलावा वजन की जांच की गई । जिसमें सैकड़ो लोगों ने इसका लाभ लिया इसके अलावा हृदय गति की जांचों पर 25% की छूट दी गई । जिसमें इको ,टीएमटी एंजियोग्राफी , स्टेटिंग , पेसमेकर आदि की जांचों पर उपरोक्त छूट प्रदान की गई
इसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर अमित कुमार हृदय रूप विशेषज्ञ के , केयर हॉस्पिटल ने सभी रोगियों को देखा और जांचा और उन्हें मुफ्त सलाह और परामर्श दिया ।
मालूम हो कि नासिर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद नासिर खान अभी तक तीन माह के अंतराल में ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहे हैं परंतु उन्हें बताया कि अब आने वाली सर्दी में वह प्रति माह इस प्रकार के कैंपों का आयोजन करते रहेंगे ।
आज के उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में तकरीबन 400 से 500 तक के मरीजों ने लाभ लिया । आज के उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉक्टर अमित कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ के केयर हॉस्पिटल )के डायरेक्टर एवं डॉक्टर मोहम्मद नासिर खान (जनरल फिजिशियन )डॉक्टर मो, कौकूब खान एवं डॉक्टर वी के कपूर ने समस्त रोगियों की जांच व परामर्श में पूरा सहयोग दिया । उपरोक्त निशुल्क हृदय रोग स्वास्थ्य कैंप का संचालन मोहम्मद इमरान उर्फ गुड्डू ने करते हुए बताया की नासिर हॉस्पिटल हमेशा गरीब मरीजों के लिए समर्पित रहा है और रहेगा । यह कैंप इस बात का गवाह है की जो सांयकाल4:00 बजे तक था वहीं मरीजों की संख्या को देखते हुए उसे सांयकाल कल 6:00 बजे तक चलना पड़ा ।