अमृतसर में एक दिन में 25 मौतें:कोरोना से 24 घंटे में इतनी मौत पहली बार; पंजाब में सबसे ज्यादा मौतें अमृतसर में
अमृतसर11 घंटे पहले
शिवपुरी में वीरवार शाम सवा 6 बजे एक साथ जलीं 7 चिताएं। –
शिवपुरी में वीरवार शाम सवा 6 बजे एक साथ जलीं 7 चिताएं।
30 दिन में 333 की जान गई, 2020 में मार्च से सितंबर के बीच हुई थी इतनी डेथ
कोरोना की वजह से वीरवार को अमृतसर में एक ही दिन में 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोनाकाल के 14 महीनों में 24 घंटे के अंदर इतने लोगों की मौत पहली बार हुई है। वीरवार को इस महामारी से पंजाब के अंदर सबसे ज्यादा लोगों ने अमृतसर में ही दम तोड़ा। दूसरे नंबर पर लुधियाना रहा जहां बीते 24 घंटे में 19 मरीजों की जान गई।
अमृतसर में इससे पहले कोरोना से 5 मई और 28 अप्रैल को 18-18 मरीजों की जान गई थी। 5 मई का वह रिकॉर्ड मात्र 24 घंटे में ही टूट गया। बीते 6 दिनों में अमृतसर में कोरोना से 95 लोगों की जान जा चुकी है। यहां रोज औसतन 16 लोग अपनी जान गवां रहे हैं। यह आंकड़ा डराने वाला है क्योंकि लोग अभी भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। सूबा सरकार की वैक्सीनेशन ड्राइव भी धीमी पड़ती जा रही है।
अमृतसर में वीरवार को कोरोना के 492 नए केस रिपोर्ट हुए। इनमें 367 कम्युनिटी स्प्रैड और 125 संपर्कवाले हैं। सेहत विभाग के अनुसार मई के पहले 6 दिनों में 3092 नए मरीज आ चुके हैं। रोजाना औसतन 515 मरीज मिल रहे हैं। अब तक जिले में कोरोना के 35600 केस आ चुके हैं जिनमें से 29106 ठीक हो चुके हैं। वीरवार को ही 400 लोग ठीक हुए। 5437 मरीजों का इलाज चल रहा है।