मेरा भारत NEWS

जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में बन रहीं हैं 4-4 मंजिल दुकाने, पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारी बे खबर, मंडी के नियमों की हो रहीं उलंघन

आज कल मकसूदां सब्जी मंडी में एक लहसुन और अदरक कारोबारी 4-4 मंजिल दुकाने तयार कर रहा है, शरेयाम उड़ाई जा रहीं हैं कानून की धज्जियां मगर पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारी कुंभकर्ण नींद में सोये नजर है| ग़ौर हो कि जहाँ कोरोना काल में लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं नसीब हो रही वहां एक कारोबारी मंडी में एसी कई दुकाने बना चुका है| कुछ समय पहले कोरोना काल के चलते इस कारोबारी से भारी मात्रा में प्याज स्टॉक और लहसुन स्टॉक पकड़ा गया था मगर अब इसने तरीका बदल दिया है, प्रॉपर्टी खरीद कर दुकाने बनाई जा रहा है| यह सब कुछ अधिकारियों के सामने हो रहा है मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं| क्या पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों को यह सब नजर आएगा या के कार्यवाई करेंगे