आज जालंधर बीजेपी देहाती प्रधान सरदार अमरजीत सिंह अमरी ने रेत माफिया के खिलाफ जालंधर डीसी घनश्याम थोरी को दी शिकायत
डीसी सामने ने आश्वासन दिलाया कि वह जल्द ही इन रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और आज ही अमरजीत सिंह अमरी को एसडीएम फिलोर से मिलने के लिए कहा उन्होंने कहा उनसे मिलने के जल्द बाद ही रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देंगे अब देखना है कि प्रशासन इन रेत माफिया के खिलाफ कैसे कार्रवाई करता है|
वहीं दूसरी ओर अमरजीत सिंह ने कहा कि अगर इन रेत माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे अमरजीत सिंह अमरी ने यह भी कहा कि अगर हिमाचल से सब्जियां फल लकड़ी इत्यादि अगर पंजाब में आ सकता है तो रेत हिमाचल से पंजाब में क्यों नहीं आ सकता |