मेरा भारत NEWS

Beat the Heat ladies gym में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार

Beat the Heat ladies gym में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार

जालंधर हीट दा बीट लेडीज जिम में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्यौहार इस मौके पर महिलाओं ने मेहंदी लगाकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट करके गिद्दा डालकर त्योहार को मनाया

इस उत्सव को शिखा तोमर ऑर्गेनाइज्ड किया था जो महिलाएं इसमें विजेता रही उन्हें विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए जैसे की मिस तीज का प्राइस जसपाल कौर को मिला साथ ही बेस्ट मेहंदी का अवार्ड रीमा खुराना को मिला शिखा तोमर का कहना था कि वह इस त्यौहार को अगले साल और भी उत्साह और बड़े पैमाने पर मनाएंगे