भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम में लगा कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप, 150 लोगों ने लगवाई डोज
परमपूज्य सद्गुरु ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी की प्रेरणा से आयोजित किया गया कैंप
जालंधर : परमपूज्य सद्गुरु ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी द्वारा स्थपित एवं संचालित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम द्वारा फ्री कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया। छोटी बारादरी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण धाम में लगवाए गए इस कैंप में 150 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगवाई गई। कोरोना महामारी के दौर के बीच वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है जिसके प्रयोग से इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। कोरोना काल की शुरुआत से ही परमपूज्य सद्गुरु ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी की प्रेरणा से श्री लक्ष्मी नारायण धाम के सेवादार जनकल्याण में दिन-रात जुटे हुए हैं। कभी जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन की व्यवस्था करवाकर दी जाती है तो कभी सैनीटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करवाए जाते हैं। सेवादारों का एक ही उद्देश्य है कि जरूरतमंदों एवं कोरोना पीडि़तों की हरसंभव मदद करना। दरअसल परमपूज्य सद्गुरु द्वारा जनकल्याण के अनेकों कार्य किए जाते हैं। इन्हीं कार्यों की बदौलत परमपूज्य सद्गुरु ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी जी को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।