मेरा भारत NEWS

भारतीय जनता पार्टी में मीडिया एजेंसी प्रचार को लेकर जालंधर में हुई बड़ी धांधली जल्द करेंगे खुलासा

भारतीय जनता पार्टी में मीडिया एजेंसी प्रचार को लेकर जालंधर में हुई बड़ी धांधली जल्द करेंगे खुलासा

बीजेपी के बड़े चार नेताओं को छोड़कर किसी ने दिल से नहीं की प्रचार में शिरकत

हार का प्रमुख कारण बीजेपी के नेताओं द्वारा होटल में बैठकर प्रचार करना है

आधी मिनिस्ट्री भी जालंधर में आकर नहीं बचा पाई बीजेपी की साख

बीजेपी को तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था बीजेपी की कश्ती वहां डूबी जहां जालंधर में पानी कम था बीजेपी को उन्हीं के कुछ नेताओं ने अपने छोटे से सहयोगियों के साथ मिलकर एक न्यूज़ एजेंसी बनाई जिसके लिए बीजेपी को ही 2500000 का बिल थमा डाला और साथी अगर बीजेपी के सूत्रों की माने तो जालंधर में तकरीबन ढाई सौ पत्रकारों के नाम पर 25000 का हर व्यक्ति का बिल फाड़ डाला

बीजेपी के कुछ कुछ ऐसी काली भेड़ों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है यह काली भेड़ें बीजेपी की हार का कारण बनेंगे चुनाव कमीशन की माने तो खर्च के लिए सिर्फ 95 लाख की राशि खर्च हो सकती थी लेकिन अगर सूत्रों की माने तो बीजेपी का इस इलेक्शन में कुल बजट जो खर्च किया 16 से 18 करोड़ रहा है इसमें कई लाख कुछ नेताओं को दिए गए तकरीबन 2 से 3 करोड़ 6 होटलों में रहने का खर्च हुआ तकरीबन 2 करोड रुपए के प्रचार के लिए पोस्टर और झंडे बनाएंगे जैसे मीडिया के नाम पर चोरी की गई उसी तरह इन खर्चों में भी चोरी की गई कुछ सूत्र तो यह भी बताते हैं कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने होटलों में कमरे बुक करवाने पर हर कमरे में ₹300 की कमीशन रखी अगले भाग में हम उस न्यूज़ एजेंसी का नाम और उसके मालिक का नाम प्रकाशित करेंगे

तथा उस नेता का नाम भी प्रकाशित करेंगे जिसने की ₹300 की कमीशन अपने नाम की थी इन इलेक्शन में ऐसे ही कई अनछुए तथ्य हम अपने पाठकों के लिए प्रकाशित करेंगे