मेरा भारत NEWS

By-Election Result: चल गया AAP का झाड़ू, मोहिंदर भगत भारी मतों से विजयी

जालंधर,: वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार  मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे जबकि भाजपा के शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहे है। ‘आप’ के मोहिंदर भगत 37325 मतों के जीत हासिल की है। वहीं नतीजे आते ही आप कार्यकर्त्ता सहित परिवार ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं।