ताज होटल के पास स्थित वीजा हेल्पाइन पर पुलिस ने दबिश दी। बिना लाइसेंस नंबर के चला रहे थे ट्रैवल एजेंसी
थाना 7 के अंतगर्त आते ताज होटल के पास स्थित वीजा हेल्पाइन पर पुलिस ने दबिश दी। जहां पुलिस वीजा हेल्पाइन दफ्तर दबिश देकर स्टाफ के कुछ सदस्यों को राउंडअप कर थाने ले गई। दरअसल, पुलिस को वीजा हेल्पाइन के खिलाफ स्टूडेंट्स के द्वारा शिकायत मिली थी। दरअसल, स्टूडेंट्स का कहना है कि उक्त एजेंट …