मेरा भारत NEWS

बच्चों को टीवी चैनल पर काम दिलवाने के नाम पर हो रहा शोषण

बच्चों को टीवी चैनल पर काम दिलवाने के नाम पर हो रहा शोषण — आरती राजपूत ।

जालन्धर—– आजकल जिस तरह से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आ रही है ।ऐसे बच्चों को कुछ एकडेमी टी वी चेनलों में काम करने के लिये उनसे मोटी रकम ले उनका शोषण कर रहे हैं । यह बात अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑबजर्वर पँजाब की महासचिव आरती राजपूत ने बताई ।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनके पास जालन्धर के लोगो ने उन्हें मनीष कुमार उर्फ एम . के जिसने उनके बच्चों को कलर्स टी वी में काम दिलवाने के लिये लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया । जिस पर उन्होंने जालन्धर के पुलिस कमिश्नर से बात कर उन्होंने लिखित में एक शिकायत की । उनके द्वारा दी गई शिकायत के बाद उन्हें मनीष कुमार ने जान से मारने की धमकियां देंनी शुरू कर दी । जिस पर उनके द्वारा दी गई धमकियों की बात पुलिस कमिश्नर को बताई तो उन्होंने इस पर तुरन्त कारवाई करने के लिये डिवीजन 1पुलिस थाने के इंचार्ज को बोला । जिनसे मुलाकात करने के बाद उन्हें सारी बात बताई गई । उन्होंने मनीष कुमार को थाने में पेश होने के आदेश जारी कर दीये ।
आरती राजपूत ने कहा कि अगर कोई एकेडमी इस प्रकार से बच्चों का शोषण कर रहे हैं । उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑब्जर्वर्स की टीम कारवाई करवायेगी ओर उनकी एकेडमी बन्द करवा दी जाएगी ।