लाहुल-स्पीति में सबसे ज्यादा तबाही, दो जगह भू-स्खलन, छह जगह बाढ़, सात की मौत तीन लापता कुल्लू के मणिकर्ण में चार बहे चंबा में जेसीबी हेल्पर समेत दो की मौत
भारी बरसात से हिमाचल में मौतों को सिलसिला टामने का नाम नहीं ले रहा है और बुधवार को आसमानी आफत ने नौ और लोगों की जान ले ली, जबकि सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। मंगलवार रात से जारी हुआ बारिश का कहर बुधवार को भी जारी रहा। सबसे ज्यादा तबाही लाहुल-स्पीति जिला में हुई है, जहां दो जगह पर लैंड स्लाइड और छह जगह फ्लैश फ्लड के चलते दस लोग बह गए। इनमें से सात के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं लापता तीन लोगों की तलाश जारी है। लाहुल के सब-डिविजन कृतिंग गांव के पास लैंडस्लाइड होने से 60 वाहन फंस गए हैं।
जेसीबी को राहत कार्यों में लगाया गया है। उदयपुर सब-डिविजन के कुकुमसैरी गांव के पास लैंड स्लाइड होने से रोड बंद हो गया है। इसके अलावा दो नालों में पानी भर जाने से दारचा-शिंकूला रोड बंद हो गया है। मौसम साफ होने के बाद इसे बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा। नेशनल हाइवे-3 भी बंद हो गया है। चंगूट और उदघोष नाला में भी फ्लैश फ्लड आने से रोड बाधित हो गया है। यहां पर एक पुल और एक ट्रैक्टर बह गया है। भागा नदी में पानी का लेवल बढ़ जाने से इसके पास बनी तीन दुकानें प्रभावित हुई हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों को भी यहां से निकाल दिया गया है। जिलाधीश लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने लेह और मनाली टैक्सी यूनियन से आग्रह है कि मनाली- लेह रोड पर बेवजह सफर करने से परहेज करें।
लोग इन मार्गों पर अनावश्यक यात्रा करने से बचें। सामान्य यातायात बहाल होते ही सूचित कर दिया जाएगा। कुल्लू में भी बरसात ने रौद्र रूप दिखाया है।
![](https://www.merabharatnews.com/wp-content/uploads/2021/05/cropped-RB-Box-Logo-150-2.png)