मेरा भारत NEWS

Girlfriend के चक्रव्यूह में फंसा America से आया व्यक्ति

चंडीगढ़: नशा तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने के मामले में सैक्टर-17 थाना पुलिस में तैनात कांस्टेबल बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहाली के सैक्टर-68 निवासी 52 वर्षीय हरिंदर कौर को भी गिरफ्तार किया है, जो पूरे मामले की मास्टरमाइंड बताई जा रही है। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं, एस. एस. पी. कंवरदीप कौर ने आरोपी कांस्टेबल बलविंदर को निलंबित कर दिया है।

मोहाली के सैक्टर-68 स्थित दर्शन विहार निवासी 78 वर्षीय हरपाल सिंह चीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यू.एस.ए. का ग्रीन होल्डर सीनियर सिटीजन है। दो मई को भारत आया था। हरिंदर कौर छह साल से उसके साथ लीव इन में रहती है। 18 जुलाई को हरिंदर के साथ सैक्टर-22 में शॉपिंग करने गया था। उसने अपनी गाड़ी किरण सिनेमा की पार्किंग में खड़ी की थी। शॉपिंग के बाद महिला के साथ गाड़ी में बैठा था। कांस्टेबल बलविंदर सिंह साधारण कपड़ों में एक युवक के साथ आया और गाड़ी की तलाशी लेने की बात कही। सिविल कपड़े पहने व्यक्ति गाड़ी चैकिंग की वीडियो बनाने लगा। इस दौरान सीट के नीचे काले लिफाफे में पैकेट मिला, जिसमें से अफीम बरामद हुई। कांस्टेबल बलविंदर ने अफीम जब्त कर एन. डी.पी.एस. एक्ट की धारा के तहत कसे दर्ज कर पुलिस स्टेशन लेकर जाने की बात कही। गर्लफ्रेंड ने मदद के लिए जीजा को बुलाया हरिंदर ने मदद के लिए तुरंत फोन कर जानकार को बुला लिया। थोड़ी देर में रिया नामक युवती और जीजा करण पहुंच गए। दोनों ने कांस्टेबल से बात की। इसके बाद कांस्टेबल वरिष्ठ अधिकारी के साथ फोन पर बात करने लग गया। थोड़ी देर बाद उसने सात लाख रुपए मांगे, लेकिन सौदा तीन लाख रुपए में तय हो गया। हरिंदर ने एन. आर. आई. के ए.टी.एम. से 40 हजार निकालकर बलविंदर को दे दिए। वहीं, बलविंदर ने यू.एस.ए, का वरिष्ठ नागरिक कार्ड और गाड़ी की आर.सी. रख ली और करण को अगले दिन थाने आकर दस्तावेज ले जाने और दो लाख 60 हजार रुपए देने की बात कहकर जाने दिया। अगले दिन हरिंदर और वह मोहाली के पार्क में गए और रिया को दो लाख 60 हजार रुपए दे दिए।