मेरा भारत NEWS

ईमानदारी की मिसाल होगी मंगदा इंसाफ साडा पंजाब पार्टी : Gurjeet Walia

समाजसेवक गुरजीत सिंह वालिया ने पंजाब को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है। इस पार्टी का नाम होगा मंगदा इंसाफ साडा पंजाब पार्टी। वालिया ने कहा कि वह बहुत इस नाम से पार्टी रजिस्टर्ड करवाने जा रहे हैं और पंजाब के ईमानदार लोगों को इस पार्टी का सदस्य बनाकर चुनाव लड़वाएंगे। सरकारी नौकरी से रिटायर हो, या बिजनेस सेक्टर हो हर सेक्टर के ईमानदार लोगों से अपील करते हैं कि वे पार्टी का सदस्य बनें। वालिया ने कहा कि उननकी पार्टी ईमानदार लोगों को ही चुनावी टिकट देगी। वालिया ने कहा कि वह पंजाब को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है। वालिया ने कहा कि पार्टी के चुनाव चिन्ह और कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाना है उसके बारे में जल्द ऐलान करेंगे।