मेरा भारत NEWS

क्या जालंधर में PSPCL ने PMG अस्पताल को किराए पर दे दिए हैं बिजली के खंभे?

गली-गली चौराहे-चौराहे पर बिजली के खंभों पर लगे अस्पताल के एड वाले बोर्डों का क्या पीएसपीसीएल या नगर निगम को मिलता है शुल्क?

जालंधर (विकास): जालंधर में बिजली आपूर्ति करने के लिए लगाए गए बिजली के खंभे आजकल विज्ञापन बोर्ड लटकाने वाले खंभे बन चुके हैं। बिजली के खंबों पर अस्पतालों, आईलेट्स सेंटरों, ट्यूशन सेंटरों, पीजी हाउस के विज्ञापन बोर्ड लटके नजर आते हैं। जैसे कि पीएमजी अस्पताल के बोर्ड पूरे जालंधर में असंख्य बिजली खंभों पर लगे हैं। हम यह नहीं कहते कि कोई अपना विज्ञापन प्रसारित करे लेकिन अगर सरकार की प्रॉपर्टी यानि बिजली के खंभे को कोई निजी संस्थान अपने फायदे के लिए प्रयोग करता है तो कम से कम सरकार के खाते में पैसे तो डाले। अब सवाल यह पैदा होता है कि पीएमजी अस्पताल वालों ने कितने पैसे सरकार, निगम, पीएसपीसीएल के खाते में करवाए हैं या फिर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। अगर चूना लगाया जा रहा है तो फिर हमारी बिजली मंत्री से विनती है कि इस मामले में कार्रवाई करके इन बोर्डों को उतारा जाए क्योंकि चूने के साथ किसी की जान न चली जाए। इस बारे में हमने पीएमजी अस्पताल वालों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया अगर वो अपना पक्ष रखना चाहें तो हम उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे। आदर्श नगर, हरबंस नगर, पटेल चौक, कपूरथला रोड में आपको बिजली के खंभों पर लगे ये बोर्ड नजर आ जाएंगे।